Page Loader
जॉनी बेयरस्टो ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन, जानिए उनके आंकड़े 
जॉनी बेयरस्टो ने टी-20 क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जॉनी बेयरस्टो ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 20, 2024
11:13 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 42वें मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 98वें बल्लेबाज बने हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही बेयरस्टो की पारी?

बेयरस्टो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 26 गेंद का सामना किया और नाबाद 48 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 184.62 की रही। यह खिलाड़ी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आया और पूरा मैच ही एकतरफा कर दिया। उन्होंने फिलिप सॉल्ट के साथ सिर्फ 44 गेंद में 97* रन की साझेदारी निभाई। बेयरस्टो सिर्फ 2 रन से अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

टी-20

बेयरस्टो ने साल 2010 में खेला था पहला टी-20 मुकाबला 

बेयरस्टो ने साल 2010 में यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 207 मैच खेले हैं और 30.95 की औसत से 5,014 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 27 अर्धशतक और 4 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है। बेयरस्टो ने अपने टी-20 करियर में 138.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। बेयरस्टो टी-20 लीग में कई टीमों के लिए खेलते हैं।

अंतरराष्ट्रीय

इंग्लैंड के लिए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन (1,655) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन डेविड मलान (1,892), एलेक्स हेल्स (2,074), इयोन मोर्गन (2,458) और अभी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (3,141) ने बनाए हैं। मोर्गन और हेल्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में बेयरस्टो के पास इन खिलाड़ियों से ज्यादा रन बनाने का मौका है। टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 16 मैच में सिर्फ 179 रन बनाए हैं।

करियर

बेयरस्टो के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

बेयरस्टो ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 77 मुकाबले खेले हैं और इसकी 70 पारियों में 30.64 की औसत और 138.84 की स्ट्राइक रेट से 1,655 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा है। उन्होंने सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (485) के खिलाफ बनाए हैं।