इस IPL पावरप्ले में किफायती गेंदबाजी का आर्चर ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में पहले छह ओवर्स के पावरप्ले दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। बल्लेबाजी करने वाली टीम फील्डिंग पर लगी पाबंदियों का फायदा उठाकर तेज शुरुआत करने की कोशिश करती है तो वहीं गेंदबाजी करने वाली टीम शुरु में विकेट निकालकर बल्लेबाजी वाली टीम पर दबाव बनाना चाहती है। इस सीजन जोफ्रा आर्चर ने पावरप्ले में दमदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कैसे इस सीजन पावरप्ले मास्टर रहे आर्चर।
IPL के एक सीजन में आर्चर ने की पावरप्ले में सबसे किफायती गेंदबाजी
आर्चर ने इस सीजन की 14 पारियों में पावरप्ले में केवल 4.34 की इकॉनमी के साथ रन दिए जो एक IPL सीजन में पावरप्ले में सबसे कम इकॉनमी है। दुनिया की किसी बड़ी टी-20 लीग में यह तीसरी सबसे बेहतरीन पावरप्ले इकॉनमी है। मुजीब उर रहमान ने 2019-2020 बांग्लादेश प्रीमियर लीग की 12 पारियों में 4.16 की इकॉनमी से रन दिए थे। बेन ड्वारशिस ने 2017-18 बिग बैश लीग की आठ पारियों में केवल 4.31 की इकॉनमी से रन दिए।
इस सीजन लीग स्टेज में पावरप्ले में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे आर्चर
आर्चर ने इस सीजन पावरप्ले में 156 गेंदें फेंकी और केवल 113 रन देकर उन्होंने 10 विकेट चटकाए। वह इस सीजन पावरप्ले में दूसरे सबसे अधिक विकेट हासिल किए। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने लीग स्टेज तक पावरप्ले में 186 गेंदें फेंकी जिसमें 209 रन देकर उन्होंने अब तक 12 विकेट हासिल किए। सनराइजर्स हैदराबाद के संदीप शर्मा ने लीग स्टेज में 168 गेंदों में 181 रन खर्च करते हुए नौ विकेट हासिल किए हैं।
पारी के पहले ओवर मे आर्चर ने लिए पांच विकेट
आर्चर ने इस सीजन पारी के पहले ओवर में ही पांच विकेट चटकाए और पहले ओवर में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। राजस्थान के अन्य गेंदबाजों ने पावरप्ले में 348 गेंदों में 9.93 की इकॉनमी के साथ 576 रन खर्च किए और उन्होंने केवल छह विकेट ही हासिल किए। शॉर्ट गेंदबाजी पर आर्चर ने पांच विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी (3.54) सबसे बेहतरीन रही।
राजस्थान के लिए तेज गेंदबाजी में अकेले पड़ गए आर्चर
लीग स्टेज की समाप्ति तक आर्चर 14 मैचों में 20 विकेट लेकर तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आर्चर के अलावा राजस्थान के छह अन्य तेज गेंदबाज मिलकर 21 विकेट ले सके जिसमें कार्तिक त्यागी ने सबसे अधिक नौ विकेट हासिल किए। राजस्थान के तेज गेंदबाजों में आर्चर (6.55) के बेस्ट इकॉनमी त्यागी (9.61) की रही। आर्चर को यदि अन्य तेज गेंदबाजों का साथ मिला होता तो शायद राजस्थान प्ले-ऑफ में होती।