जो रूट बनाम सचिन तेंदुलकर: 35 साल की उम्र तक टेस्ट में किसका बेहतर रहा प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज जो रूट मंगलवार (30 दिसंबर) को 35 साल के हो गए। उन्होंने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान फिलहाल टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रनों के विश्व रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं। इस बीच 35 साल की उम्र के बाद रूट और तेंदुलकर के टेस्ट आंकड़ों की तुलना करते हैं।
आंकड़े
35 साल की उम्र तक रूट ने खेले हैं ज्यादा मुकाबला
रूट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 162 मैच खेले हैं, जिसकी 296 पारियों में 50.83 की औसत के साथ 13,777 रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने 35 साल की उम्र तक 147 टेस्ट खेले थे, जिसमें 55.31 की औसत के साथ 11,782 रन बनाए थे। ऐसे में 35 की उम्र तक रूट ने तेंदुलकर की तुलना में ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, कम मुकाबले खेलने वाले तेंदुलकर का औसत बेहतर था।
शतक
35 की उम्र तक रूट ने लगाए ज्यादा शतक
रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 40 शतक लगाए हैं और 66 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस बीच 262 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने 35 की उम्र तक नाबाद 248 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 39 टेस्ट शतक लगाए थे। इस बीच पूर्व महान बल्लेबाज ने 49 अर्धशतक लगाए थे।
तुलना
150 टेस्ट के बाद कैसा रहा था दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
रूट ने 150 टेस्ट की 274 पारियों में 50.90 की औसत के साथ 12,777 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 262 रन की सर्वोच्च पारी के साथ 35 शतक और 64 अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ तेंदुलकर ने 150 टेस्ट की 254 पारियों में 54.23 की औसत के साथ 11,877 रन बनाए थे। इस अवधि में उन्होंने 39 शतक और 49 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
रन
क्या रनों के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे रूट?
तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 मुकाबले खेले थे, जिसमें 53.78 की औसत के साथ 15,921 रन बनाए थे। अपने करियर में उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाए। रूट (13,777 रन) फिलहाल टेस्ट रनों के मामले में तेंदुलकर से 2,144 रन पीछे हैं। ऐसे में 35 वर्षीय रूट को तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए अगले कुछ सालों में निरंतर रन बनाने होंगे।