जो रूट बनाम सचिन तेंदुलकर: 142 टेस्ट के बाद किस बल्लेबाज ने बनाए हैं ज्यादा रन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बीते सोमवार को सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 241 रन से हराया। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम से जो रूट ने अपनी दूसरी पारी में 122 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके भी लगाए। इस दौरान वह टेस्ट प्रारूप में 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस बीच रूट और पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (142 टेस्ट के बाद) के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
142 टेस्ट के बाद तेंदुलकर का औसत रहा है बेहतर
रूट ने अब तक 142 टेस्ट की 260 पारियों में 49.95 की औसत के साथ 11,940 रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ तेंदुलकर ने 142 टेस्ट की 229 पारियों में 55.06 की औसत के साथ 11,289 रन बनाए थे। आंकड़ों से स्पष्ट है कि रूट ने 142 टेस्ट के बाद तेंदुलकर की तुलना में 651 रन अधिक बनाए हुए हैं। हालांकि, उन्होंने इस अवधि में 31 पारियां ज्यादा खेली हैं।
शतकों के मामले में भी आगे रहे हैं तेंदुलकर
सचिन ने नवंबर 2007 में अपने टेस्ट करियर का 142वां मैच खेला था। उन्होंने तब 37 शतक लगा लिए थे, जिसमें नाबाद 248 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। रूट ने अब तक कुल 32 शतक लगाए हैं, जिसमें 254 रन उनकी सर्वोच्च पारी रही है। अर्धशतकों के मामले में रूट आगे रहे हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने 62 अर्धशतक लगा लिए हैं, जबकि तेंदुलकर ने 142 टेस्ट के बाद 47 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
इस समय दुनिया के 8वें सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट ने पिछले टेस्ट के दौरान ही वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल (11,867) को पीछे छोड़ दिया था। वह अब टेस्ट प्रारूप में विश्व के 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288), एलिस्टर कुक (12,472), कुमार संगाकारा (12,400) और ब्रायन लारा (11,953) हैं।
संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं रूट
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव वॉ (32), स्टीव स्मिथ (32) और केन विलियमसन (32) की बराबरी की थी। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं। यह रूट का अंतरराष्ट्रीय करियर में 48वां शतक रहा। उन्होंने इस मामले में द्रविड़ और रोहित शर्मा की बराबरी की थी। बता दें कि तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सर्वाधिक 51 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक दर्ज हैं।
क्या तेंदुलकर के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे रूट?
रूट ने 33 साल और 295 दिन की उम्र तक टेस्ट में 11,940 रन बनाए हुए हैं और वह तेंदुलकर के मुकाबले फिलहाल 3,981 रन से पीछे हैं। रूट ने अपने पिछले 4 सालों (2020-2024) में 49 टेस्ट में 53.70 की औसत से 4,296 रन बनाए थे। वह अगर इस औसत से बल्लेबाजी जारी रख पाते हैं, तो अगले 4 सालों में ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ निरंतरता और फिटनेस बरकरार रखना उनके लिए चुनौती होगी।