10,000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब हैं जो रुट, जानें कुछ अहम आंकड़े
एक्टिव क्रिकेटर्स में जो रूट फिलहाल सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में अपने 10,000 रन पूरे करने के करीब हैं। वह मंगलवार (08 मार्च) से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह 10,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं। एक नजर डालते हैं उनके कुछ अहम आंकड़ों पर।
वर्तमान फैब-4 की क्या है स्थिति?
वर्तमान समय में खेल रहे क्रिकेटर्स में रूट (9,600) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल उनके सबसे निकट हैं। कोहली ने 100 टेस्ट में 50.35 की औसत के साथ 8,007 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 60 से अधिक की औसत के साथ 7,845 रन बनाए हैं। केन विलियमसन ने 53.47 की औसत के साथ 7,272 रन बना लिए हैं।
सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल 14वें बल्लेबाज बन सकते हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ने 229वीं पारी में 10,000 रन पूरे किए थे। रूट ने अब तक 210 टेस्ट पारियां खेली हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (195 पारी) सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेाज हैं।
कुक से आगे निकल सकते हैं रुट
इस साल की शुरुआत में रूट ने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे किए थे। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक रनों के मामले में कुक (4,844) को पीछे छोड़ा था। अब टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतकों के मामले में भी कुक को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल कप्तान के रूप में कुक और रूट दोनों ने 12-12 शतक लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वेस्टइंडीज में रूट ने छह टेस्ट मैचों में 53.50 की औसत के साथ 535 रन बनाए हैं। वह ज्योफ्री बायकॉट (1,179), एलेक स्टेवर्ट (1,099) और कॉलिन काउड्रे (1,025) के बाद वेस्टइंडीज में 1,000 रन बनाने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।