LOADING...
टी-20 लीग्स में खेलकर खुद को वनडे विश्व कप के लिए तैयार कर रहा हूं- रूट
जो रूट UAE में टी-20 लीग खेल रहे हैं (फोटो: ट्विटर/@root66)

टी-20 लीग्स में खेलकर खुद को वनडे विश्व कप के लिए तैयार कर रहा हूं- रूट

Jan 11, 2023
07:33 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट फिलहाल UAE में हैं और वहां शुरू हो रही ILT20 लीग में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। इस साल के अंत में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है और इंग्लैंड अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी। रूट अपनी टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी रहने वाले हैं और वह विश्व कप की तैयारी के लिए UAE में टी-20 लीग खेल रहे हैं।

बयान

टी-20 खेलकर सुधारना चाहता हूं लिमिटेड ओवर्स गेम- रूट

रूट ने कहा कि उनके पास वनडे क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है और वह कायदे से समझ चुके हैं इस फॉर्मेट को कैसे खेलना है। उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने वनडे क्रिकेट को और बेहतर बनाना चाहता हूं और इसमें नई चीजें जोड़ने के लिए मुझे अधिक टी-20 क्रिकेट खेलना होगा। मैंने पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन मैं उम्मीद करूंगा कि कुछ बड़े स्कोर बनाकर अपनी टीम को जिताउं।"