जो रूट का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत होने वाली सीरीज में शान मसूद पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे, जबकि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप होंगे।
इंग्लैंड को स्टार बल्लेबाज जो रूट से काफी उम्मीदें होंगी। शानदार लय में चल रहे रूट एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
आइए पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है रूट का बल्ला
पाकिस्तान के खिलाफ रूट ने पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 15 मुकाबले खेले हैं और इसकी 26 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 1,135 रन बनाए हैं। उनकी औसत 49.34 की रही है।
रूट के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है।
रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (2,846) रन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
पाकिस्तान
पाकिस्तान में रूट को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की सरजमीं पर रूट ने 3 मैच खेले हैं और 25 की औसत से 125 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन है।
इस साल रूट ने 11 टेस्ट की 20 पारियों में 54.77 की औसत से 986 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।
ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे रूट पाकिस्तान में अपना रिकॉर्ड बेहतर कर सकते हैं।
शतक
टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सक्रिय बल्लेबाज
रूट ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक लगाए हैं। वह टेस्ट प्रारूप में फिलहाल सर्वाधिक शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं। वह इंग्लैंड की ओर से भी टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने वनडे में 16 शतक जड़े हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोई शतक नहीं लगाया है। रूट ने अपने 455 पारियों में 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए थे।
रूट ने पिछले साल 65.58 की औसत से 8 टेस्ट में 787 रन बनाए थे।
करियर
रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर
रूट ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 146 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 267 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 12,402 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनकी औसत 50.62 की रही है। उनके बल्ले से 34 शतक के अलावा 64 अर्धशतक भी निकले हैं।
रूट का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है।