Page Loader
जो रूट विश्व कप 2019 के बाद से पावरप्ले में गंवा देते हैं विकेट, जानिए आंकड़े
जो रूट बिना खाता खोले हुए आउट (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

जो रूट विश्व कप 2019 के बाद से पावरप्ले में गंवा देते हैं विकेट, जानिए आंकड़े

Oct 29, 2023
08:08 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट खाता तक नहीं खोल सके। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आते ही पवेलियन भेजा। बुमराह ने तीसरी बार रूट को बिना कोई रन बनाए आउट किया। 2019 विश्व कप के बाद से रूट वनडे में पावरप्ले में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 18 पारियों में 4.54 की औसत और 37.87 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। इस दौरान वह 11 बार आउट हुए।

प्रदर्शन

इंग्लिश टीम की खराब शुरुआत

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष क्रम को ढेर कर दिया। बुमराह ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (16) को बोल्ड किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने रूट (0) को LBW आउट किया। इसके बाद 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने बेन स्टोक्स (0) और 10वें ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (14) को बोल्ड किया।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में रूट का प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में रूट ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ हुए अगले मैच में 82 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद वह फॉर्म को जारी नहीं रख सके। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 रन और श्रीलंका के खिलाफ 3 रन बनाए। रूट अब तक 6 मैचों में 175 रन बना चुके हैं।