एशेज 2023, पहला टेस्ट: जो रूट ने लगाया 30वां शतक, हेडन और चंद्रपॉल की बराबरी की
एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में जो रूट ने कमाल की पारी (118*) खेली है। मैच के पहले दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) को भी पीछे छोड़ दिया है। उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही रूट की पारी
जब इंग्लैंड ने 92 रन के स्कोर पर ओली पोप के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब रूट बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अच्छी लय में बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 59वां अर्धशतक लगाया। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 145 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। वह 152 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (78) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 121 रनों की अच्छी साझेदारी की।
रूट ने हेडन और चंद्रपॉल की बराबरी की
रूट ने अपनी 239वीं टेस्ट पारी में 30वां शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। फिलहाल वह सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि स्मिथ ने अब तक 31 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 131 टेस्ट की 239 पारियों में 50 से अधिक की औसत से 11,122 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 254 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 5 दोहरे शतक, 30 शतक और 58 अर्धशतक जमा चुके हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक 1,200 से अधिक चौके जमाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रूट ने लगाया चौथा शतक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में रूट का बल्ला जमकर आग उगलता है। साल 2013 से 2022 तक खेले गए 30 टेस्ट की 57 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,134 रन बनाए हैं। इस बीच 180 रन के उच्चतम स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 41.03 की रही है। रूट कंगारूओं के खिलाफ अब तक 5 बार नाबाद रहते हुए 4 टेस्ट शतक और 16 अर्धशतक जमा चुके हैं।
इंग्लैंड ने की अपनी पारी घोषित
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 78 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। रूट (118) और ओली रॉबिन्सन (17) नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया से नाथन लियोन ने 4 विकेट लिए।