Page Loader
एलेक्स कैरी को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बने जो रूट
जो रूट ने एलेक्स कैरी को 4 बार आउट किया है (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

एलेक्स कैरी को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बने जो रूट

Jul 28, 2023
08:42 pm

क्या है खबर?

केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे एशेज 2023 के 5वें टेस्ट में जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का विकेट चटकाया। कैरी ने 23 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसके साथ ही रूट टेस्ट में कैरी को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। रूट और क्रिस वोक्स ने टेस्ट में कैरी को 4-4 बार आउट किया है। इस सूची में शीर्ष पर रविचंद्रन अश्विन (5 बार) हैं।

प्रदर्शन

एशेज 2023 में कैरी का प्रदर्शन

रूट की 102 गेंदों पर कैरी ने 11.8 की औसत और 46.1 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए हैं। एशेज 2023 के पहले टेस्ट में कैरी ने 66 और 20 रन, दूसरे में 22 और 21, तीसरे में 8 और 5 और चौथे टेस्ट में 20 रन बनाए थे। कैरी ने 25 टेस्ट की 35 पारियों में 31.45 की औसत और 57.62 की स्ट्राइक रेट से 975 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया।