ICC रैंकिंग: जो रूट बने दुनिया के नंंबर एक टेस्ट बल्लेबाज, मार्नस लाबुशेन को पछाड़ा
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया। हालांकि, इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें इसका घाटा भी हुआ है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से हट गए हैं। अब जो रूट दुनिया के नए नंबर-1 बल्लेबाज हैं। रूट ने पहले टेस्ट में शानदार शतक भी लगाया था। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
6 महीने तक नंबर एक बल्लेबाज रहे लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज लाबुशेन पिछले 6 महीनों से टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज थे। साल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। दूसरी तरफ रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया। दूसरी पारी में भी उन्होंने 46 रन बनाए। लाबुशेन ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे।
टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष बल्लेबाजों पर एक नजर
लाबुशेन 877 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ट्रेविस हेड पहले तीसरे स्थान पर थे, अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। केन विलियमसन को 2 पायदान का फायदा हुआ है और वह 877 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ 4 पायदान नीचे आए हैं। वह 861 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। उस्मान ख्वाजा को 2 पायदान का फायदा हुआ है और वह 7वें स्थान पर आ गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष गेंदबाजों पर एक नजर
रविचंद्रन अश्विन 860 रेटिंग अंक के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। पैट कमिंस को 1 पायदान का घाटा हुआ है और वह तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कगिसो रबाडा 825 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ओली रॉबिन्सन अब 5वें स्थान पर आ गए हैं। नाथन लियोन को भी 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब छठे स्थान पर हैं।
सौरभ नेत्रवालकर ने रचा इतिहास
विश्व कप क्वालिफायर्स में USA के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे सौरभ नेत्रवालकर ने इतिहास रच दिया है। वह USA के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने किसी भी रैंकिंग में शीर्ष-20 खिलाड़ियों में जगह बनाई है। सौरभ ने 5 स्थान का छलांग लगाते हुए वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिग में 18वें स्थान पर पहुंचे हैं। उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट झटके हैं। अभी तक USA का कोई भी खिलाड़ी शीर्ष-20 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाया था।