
एशेज सीरीज: जो रूट और डेविड वार्नर के पास होगा एबी डिविलियर्स को पछाड़ने का मौका
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का आगाज शुक्रवार, 16 जून से होने जा रहा है।
5 मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
दरअसल दोनों ही बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक लगाए हैं।
एशेज में 2-2 शतक लगाते ही ये खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बराबरी करेंगे तो वहीं 3-3 शतक लगाते ही एबी को पीछे छोड़ देंगे।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा है तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
एबी ने 420 अंतरराष्ट्रीय मैच की 484 पारियों में 48.11 की औसत से 20,014 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 47 शतक भी लगाए थे।
जो रूट ने 320 अंतरराष्ट्रीय मैच की 415 पारियों में 49.19 की औसत से 18,104 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 45 शतक भी लगाए हैं।
वार्नर ने 344 अंतरराष्ट्रीय मैच की 426 पारियों में 42.59 की औसत से 17,082 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 45 शतक भी लगाए हैं।