Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: पहले वनडे के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हुए जो रूट
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो रूट (तस्वीर: X/@root66)

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: पहले वनडे के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हुए जो रूट

Sep 18, 2023
06:20 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 20 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जो रूट पहले वनडे के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं से टीम में शामिल होने का अनुरोध किया था। रूट की जगह हैरी ब्रूक टीम से बाहर हुए हैं, जिन्हें हाल ही में विश्व कप 2023 के लिए टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रूट का प्रदर्शन खास नहीं रहा था।

प्रदर्शन

4 मैचों में बनाए थे 39 रन

हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया था। सीरीज के पहले वनडे में रूट ने 6 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में उनका खाता तक नहीं खुला था, वहीं तीसरे वनडे में उन्होंने 4 और आखिरी मुकाबले में 29 रन की पारी खेली थी। रूट अगले महीने होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले फॉर्म में वापसी करना चाहते हैं इसलिए वे एक वनडे खेलना चाहते हैं।

टीम

सीरीज के लिए दोनों टीमें

इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली (कप्तान), रेहान अहमद, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, सैम हैन, विल जैक, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड, जो रूट (पहले वनडे के लिए)। आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम और क्रेग यंग।

जानकारी

वनडे सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 20 सितंबर को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 23 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा वनडे मैच 26 सितंबर को ब्रिस्टल के मैदान पर खेला जाने वाला है।