वेस्टइंडीज बनाम भारत: जियो सिनेमा पर किसी भी सिम कार्ड से मुफ्त में देख सकेंगे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दौरे के डिजिटल अधिकार जियो सिनेमा ने खरीद लिए हैं। जियो सिनेमा ने बुधवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा की थी। अब जियो सिनेमा ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज बनाम भारत सीरीज किसी भी सिम कार्ड पर मुफ्त में स्ट्रीम की जाएगी।
वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल
दौरा 12 जुलाई से डोमिनिका में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगा। इसके बाद 20 जुलाई से त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पहला वनडे 27 जुलाई को और दूसरा 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा, वहीं आखिरी वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में होगा। पहला टी-20 मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टी-20 6 और 8 अगस्त को गुयाना, वहीं चौथा और 5वां टी-20 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।