भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जर्मन ब्लैकवुड बोले- बड़ी पारी खेलने को तैयार हूं
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
सीरीज से पहले कैरेबियाई बल्लेबाज जर्मन ब्लैकवुड ने कहा है कि अगर उन्हें भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें सकारात्मक मानसिकता पर लौटना होगा।
ब्लैकवुड 2015 में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बारे में बात कर रहे थे, जब उन्होंने 10 मैचों में 616 रन बनाए थे और 2020 में जब उन्हें सबसे बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल किया गया था।
प्रदर्शन
ब्लैकवुड बोले- भारत दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक
ब्लैकवुड ने जमैका ग्लेनर से कहा "मैं अब काफी आश्वस्त हूं, लेकिन पिछली बार जब मैं भारत के खिलाफ खेला था तो मैंने उतने रन नहीं बनाए थे, जितने मैं चाहता था। इस बार मैं एक अलग स्थिति में हूं, क्योंकि मैं बड़ी पारी खेलने के लिए बहुत तैयारी कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "पिछले दो सालों से हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इस साल हम इसे एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं।"
जानकारी
टेस्ट क्रिकेट में ब्लैकवुड का प्रदर्शन
ब्लैकवुड ने अपने करियर में 54 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 98 पारियों में उन्होंने 2,839 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 5 टेस्ट में 26.28 की औसत से 184 रन बनाए हैं।