Page Loader
जेमिमा रोड्रिगेज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेली शानदार पारी, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया
जेमिमा रोड्रिगेज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@Cricket_World)

जेमिमा रोड्रिगेज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेली शानदार पारी, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया

Aug 28, 2024
12:29 pm

क्या है खबर?

महिलाओं के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में जेमिमा रोड्रिगेज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचा दिया है। जेमिमा ने मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया। जेमिमा अकेले लड़ती रहीं और 2 गेंद पहले अपनी टीम को जीत दिलाई। जेमिमा को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द' मैच भी मिला।

पारी

कैसी रही जेमिमा की पारी?

जेमिमा ने मैच में 50 गेंद का सामना किया और 59 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 118 की रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। चमारी अट्टापट्टू के बल्ले से 63 गेंद में 70 रन निकले थे। जवाब में नाइट राइडर्स के 4 बल्लेबाज 71 रन पर पवेलियन लौट गए थे। जेमिमा ने अकेले पारी को संभाला और टीम को जीत तक ले गईं।

करियर

जेमिमा के टी-20 करियर पर एक नजर 

23 साल की जेमिमा ने अब तक 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 87 पारियों में 19 बार नाबाद रहते हुए 2,074 रन बनाए हैं। उनकी औसत 30.50 की रही है। उन्होंने 114.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन का रहा है। इस लीग में इस खिलाड़ी ने अब तक 4 मैच खेले हैं और 34.33 की औसत से 103 रन बनाने में कामयाब रही हैं।