अगली खबर

महिला टी-20 विश्व कप: जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी, लगभग 180 की स्ट्राइक-रेट से बनाए रन
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 23, 2023
09:19 pm
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली। रोड्रिग्स ने केवल 24 गेंदों में 43 रन बना दिए जिसमें 6 चौके शामिल रहे।
रोड्रिग्स की यह पारी इसलिए काफी अहम रही क्योंकि भारत ने 173 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे।
प्रदर्शन
रोड्रिग्स का अब तक कैसा रहा है विश्व कप में प्रदर्शन?
रोड्रिग्स ने विश्व कप की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ दमदार पारी के साथ की थी। उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेलते हुए भारत को विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर हासिल कराया था। इसके बाद अगले 3 मैचों में उनके स्कोर 1, 13 और 19 के रहे थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोड्रिग्स ने 70 पारियों में 1,704 रन बना लिए हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल रहे हैं।