इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: जेडन सील्स ने हासिल की 4 सफलताएं, पूरे किए 100 प्रथम श्रेणी विकेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 100 विकेट भी पूरे किए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 425 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य रखा है। आइए सील्स की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही सील्स की गेंदबाजी
सील्स ने चौथे दिन के सुबह के सत्र में हैरी ब्रूक (109) को आउट करके बड़ी शतकीय साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने ब्रूक को एक लेंथ बॉल पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स (8) को अपना शिकार बनाया। सील्स ने निचले क्रम में मार्क वुड (0) और शोएब बशीर (0) को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। उन्होंने 22.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 97 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।
सील्स ने पूरे किए 100 प्रथम श्रेणी विकेट
क्रिकइंफो के अनुसार, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 30वां मैच खेलते हुए, सील्स ने 24 से कम की औसत से 101 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 4 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। बता दें कि 22 वर्षीय सील्स ने दिसंबर 2020 में वेस्टइंडीज-A के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।
ऐसा रहा है सील्स का टेस्ट करियर
सील्स ने अपने युवा टेस्ट करियर में 12 टेस्ट की 22 पारियों में 24.70 की औसत के साथ 47 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अब तक 9 पारियों में 26.42 की औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 77 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
इंग्लैंड ने दिया 385 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 92.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 425 रन बनाए। मेजबान टीम से जो रूट (122) और ब्रूक (109) ने शतक लगाए। उनके अलावा ओली पोप ने अर्धशतकीय पारी (51) खेली। पहली पारी के आधार पर 41 रन से पीछे चलने वाली इंग्लिश टीम ने जीत के लिए 384 रन की बढ़त हासिल की। सील्स के अलावा अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किए।