काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे जयंत यादव, मिडिलसेक्स से किया करार
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर जयंत यादव अब इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने मिडलसेक्स के साथ इस सत्र के आखिरी 4 मैचों के लिए करार किया है और इसकी औपचारिक घोषणा भी क्लब ने कर दी है। यह दूसरा मौका होगा जब जयंत काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वह इससे पहले वारविकशायर की ओर से 2 मैच खेल चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल होने पर उत्साहित हूं- जयंत
जयंत ने क्लब के बयान में कहा, "मैं आगामी चैंपियनशिप मैचों के लिए मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल होने और इसके समृद्ध क्रिकेट इतिहास का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित और उत्साहित हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने पिछले साल काउंटी क्रिकेट खेलने के अपने अनुभव का आनंद लिया और मैं मिडिलसेक्स के साथ नए कार्यकाल और क्लब की सफलता में योगदान देने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा हूं।"
जयंत के सौदे पर क्या बोले टीम के निदेशक?
मिडलसेक्स के क्रिकेट निदेशक एलन कोलमैन ने जयंत के सौदे पर कहा, "पीटर मलान के दक्षिण अफ्रीका लौटने के साथ हम सितंबर में होने वाले महत्वपूर्ण मैचों से पहले अपनी टीम को मजबूत करना चाहते थे। हमें लगता है कि स्पिन से सफलता मिल सकती है और ऐसी स्थिति में जयंत के स्तर के अंतरराष्ट्रीय स्पिनर के सौदे को ठुकराया नहीं जा सकता था।" बता दें कि मिडलसेक्स को अपना अगला मैच 3 सितंबर को एसेक्स के साथ खेलना है।
भारत से 6 टेस्ट खेल चुके हैं जयंत
जयंत भारत की ओर से 6 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29.06 की औसत के साथ 16 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा वह अब तक 2 वनडे में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4.35 की इकॉनमी रेट के साथ 1 विकेट लिया था।
शानदार रहा है जयंत का फर्स्ट क्लास करियर
हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जयंत का फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक के घरेलू करियर में 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.73 की औसत के साथ 205 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 9 फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 25.45 की औसत के साथ 2,596 रन भी बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जयंत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दिसंबर, 2016 में खेले गए टेस्ट में 104 रन की पारी खेली थी। उन्होंने नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। यह इस नंबर पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है।