LOADING...
जय शाह के हस्तक्षेप के बाद प्रतिका रावल को मिलेगा उनका विश्व कप विजेता पदक 
प्रतिका रावल अभी चोटिल हैं (तस्वीर: एक्स/@RawalPratika)

जय शाह के हस्तक्षेप के बाद प्रतिका रावल को मिलेगा उनका विश्व कप विजेता पदक 

Nov 07, 2025
01:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने पुष्टि की है कि उन्हें महिला विश्व कप 2025 का विजेता पदक जल्द मिल जाएगा। वह टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट के अंतिम 2 मैच नहीं खेल सकीं थी। यह चोट उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मैच में लगी थी। न्यूज 18 से बातचीत में प्रतिका ने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने खुद सुनिश्चित किया कि उन्हें उनका पदक अवश्य मिले।

जीत

प्रतिका की जगह शफाली को मिला था मौका 

भारत ने विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला महिला विश्व कप का खिताब जीता था। खिताबी मुकाबले के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम की सभी 15 खिलाड़ियों को पदक दिए गए, जिनमें प्रतिका की जगह खेलने वाली शफाली वर्मा भी शामिल थीं। हालांकि, प्रतिका चोट के कारण फाइनल से बाहर थीं, लेकिन टीम की सफलता में उनके योगदान को सभी ने सराहा।

जानकारी

प्रधमानमंत्री और राष्ट्रपति से भी प्रतिका ने की थी मुलाकात 

विजेता टीम की सभी 15 खिलाड़ियों को ही पदक दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान जिस पदक के साथ प्रतिका ने फोटो खिंचवाई थी, वह उन्हें टीम के एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य ने दिया था।

Advertisement

बयान

प्रतिका ने क्या कहा?

प्रतिका ने न्यूज-18 से कहा, "जय शाह ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया कि मैं प्रतिका के लिए पदक की व्यवस्था करना रहा हूं। आखिरकार अब मेरे पास मेरा अपना पदक होगा। जब मैंने पहली बार उसे खोला और देखा (सपोर्ट स्टाफ का पदक) तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं अक्सर नहीं रोती, लेकिन उस पल की भावना सच्ची थी। ऐसा लगा जैसे मैं फिर से टीम का हिस्सा बन गई हूं।"

Advertisement

पदक

जल्द मेरे पास होगा पदक: प्रतिका

प्रतिका ने आगे कहा, "जय शाह ने हमें बताया कि वे ICC से इस बारे में बात कर रहे हैं ताकि मेरा पदक भेजा जा सके। वह पदक मुझ तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। इसलिए टीम के एक सपोर्ट स्टाफ ने फिलहाल मुझे अपना पदक पहनने के लिए दिया है। आप मान सकते हैं कि वह मेरा ही पदक है। असली पदक रास्ते में है और जल्द ही मेरे पास होगा।"

प्रदर्शन 

कमाल के फॉर्म में थी प्रतिका 

प्रतिका ने अपने पहली ही वनडे विश्व कप में चोट लगने से पहले कमाल का प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम से पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने विश्व कप 2025 की 6 पारियों में 51.33 की औसत और 77.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 308 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक भी लगाया था। उन्होंने अपनी 23वीं वनडे पारी में 1,000 रन भी पूरे किए थे।

Advertisement