जय शाह को ICC अध्यक्ष बनने के बाद मिल रही बधाईयां, जानिए किसने क्या कहा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वह 1 दिसंबर से पद संभालेंगे। 35 साल के शाह सबसे कम उम्र के ICC अध्यक्ष बने हैं। जैसे ही यह खबर सामने आई कि शाह ICC के नए अध्यक्ष होंगे, समूचे क्रिकेट जगत ने बधाई देना शुरू कर दिया। इस बीच आइए जानते हैं किसने क्या कहा
हार्दिक और गौतम ने ऐसे दी बधाई
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने शाह के लिए लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई, मुझे पता है कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट काफी आगे बढ़ेगा।' भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने लिखा, 'बधाई हो जय शाह भाई ICC के सबसे युवा चेयरमैन चुने जाने पर, क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपका इंतजार है। आपकी दूरदर्शिता और प्रेरणा ICC को मदद करेगी, ठीक वैसे ही जैसे BCCI की मदद की।'
BCCI ने ऐसे दी बधाई
इन दिग्गजों ने भी दी बधाई
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने लिखा, 'जय शाह को ICC चेयरमैन बनने पर बधाई। वह BCCI के मानद सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के तौर पर मजबूत स्तंभ रहे हैं।' अनिल कुंबले ने भी शाह के ICC चेयरमैन बनने को वैश्विक क्रिकेट में नया अध्याय बताया। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लिखा, 'मैं जय शाह को नई भूमिका के लिए शुभकामना देता हूं। क्रिकेट को व्यापक दर्शकों तक और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का उनका लक्ष्य रहा है।'
हरभजन ने लिखा- आपका नेतृत्व विश्व क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा
शुभमन गिल ने भी दी बधाई
शाह ने क्या कहा?
अध्यक्ष बनने के बाद शाह ने कहा, "ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को पूरे विश्व में बढ़ाने के लिए काम करूंगा। फिलहाल क्रिकेट के सभी प्रारूप को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही विश्व कप जैसे टूर्नामेंट को विश्व भर के बाजार तक पहुंचाऊंगा। मेरा प्रयास इसे पहले से ज्यादा लोकप्रिय बनाने का है। हम क्रिकेट को ओलिंपिक के जरिए पूरे विश्व में पहचान दिलाएंगे।"