LOADING...
जय शाह बन सकते हैं ICC के नए अध्यक्ष, मिला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का समर्थन- रिपोर्ट
BCCI सचिव जय शाह (बाएं) बन सकते हैं ICC के नए अध्यक्ष (फाइल तस्वीर: एक्स/@JayShah)

जय शाह बन सकते हैं ICC के नए अध्यक्ष, मिला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का समर्थन- रिपोर्ट

Aug 21, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने प्रमुख प्रसारण अधिकार धारक स्टार के साथ 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,200 करोड़ रुपये) के विवाद के बीच पद छोड़ने का निर्णय किया है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के उनकी जगह लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने नाम न छापने के शर्त पर मंगलवार रात को इसकी पुष्टि की है।

निर्णय

ICC अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों को दी अपने फैसले की जानकारी

द एज के अनुसार, ICC अध्यक्ष बार्कले ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड सहित अन्य ICC निदेशकों को अपने पद से इस्तीफा देने की निर्णय की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में उनका वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद से हट जाएंगे। बता दें, बार्कले 2022 में दोबारा चुने जाने से पहले नवंबर 2020 में स्वतंत्र ICC अध्यक्ष चुने गए थे।

जानकारी

नए अध्यक्ष के लिए 27 अगस्त तक दाखिल करना होगा नामांकन

ICC के नए अध्यक्ष के लिए अब वर्तमान निदेशकों को 27 अगस्त, 2024 तक अगले अध्यक्ष लिए नामांकन दाखिल करना होगा। एक से अधिक नामांकन आने पर 1 दिसंबर, 2024 से शुरू होने वाले नए अध्यक्ष के कार्यकाल के लिए चुनाव होगा।

समर्थन

जय शाह को मिला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का समर्थन

सूत्रों के अनुसार, बार्कले के 2 साल में पद छोड़ने पर जय शाह को 3 साल के लिए यह जिम्मेदारी मिलेगी। अब तक की तैयारी के बाद साफ है कि जय शाह का अगला ICC अध्यक्ष बनना तय है। इसका कारण है कि उन्हें इस पद के लिए अन्य देशों के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्ड क्रिकेट बोर्ड का भी समर्थन मिल गया है। यह भी उम्मीद है कि इस पद के लिए शाह एकमात्र आवेदनकर्ता होंगे।