
एशिया कप के आयोजन स्थलों को लेकर हो रही आलोचनाओं पर जय शाह ने तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
एशिया कप में बारिश लगातार बाधा बन रही है। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की लगातार आलोचना हो रही है, जिस पर जय शाह ने चुप्पी तोड़ी है।
पूर्व PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप के लिए स्थल चयन की आलोचना की थी।
उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के तहत ACC से एशिया कप के शेष मैच श्रीलंका के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में खेलने का आग्रह किया था।
बयान
शाह ने कही ये बात
अब शाह ने कहा, "सभी सदस्य, मीडिया अधिकार धारक पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए प्रतिबद्ध होने से झिझक रहे थे। यह अनिच्छा देश में व्याप्त सुरक्षा और आर्थिक स्थिति से संबंधित चिंताओं से उपजी।"
शाह ने कहा, "ACC अध्यक्ष के रूप में मैं पारस्परिक रूप से सहमत समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध था। इसके लिए मैंने ACC प्रबंधन के सहयोग से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया था।"
बयान
संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था पिछला टूर्नामेंट
शाह ने कहा, "PCB के नेतृत्व में कई बदलाव हुए। इसके परिणामस्वरूप कुछ आगे-पीछे की बातचीत हुई।"
उन्होंने कहा, "एशिया कप 2022 संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 प्रारूप में खेला गया था। इस बात पर जोर देना महत्वपूर्ण है कि टी-20 टूर्नामेंट की गतिशीलता की तुलना सीधे 100 ओवर के एक वनडे से नहीं की जा सकती। इस संदर्भ में ACC सदस्यों ने सितंबर के महीने में संयुक्त UAE में वनडे खेलने के बारे में चिंता व्यक्त की थी।"