जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, जानिए कब संभालेंगे अपना पद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वह 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह फिलहाल BCCI के सचिव हैं। 35 साल के शाह सबसे कम उम्र के ICC अध्यक्ष बने हैं। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। शाह को ICC के कुल 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन मिला था। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
जय शाह ने अध्यक्ष बनने के बाद क्या कहा?
इस मौके पर शाह ने कहा, "ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को पूरे विश्व में बढ़ाने के लिए काम करूंगा। फिलहाल क्रिकेट के सभी प्रारूप को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही विश्व कप जैसे टूर्नामेंट को विश्व भर के बाजार तक पहुंचाऊंगा। मेरा प्रयास इस खेल को पहले से ज्यादा लोकप्रिय बनाने का है।"
क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना बड़ी उपलब्धि
शाह ने अपने बयान में आगे कहा, "क्रिकेट का ओलंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। इससे हम क्रिकेट को ओलिंपिक के जरिए पूरे विश्व में पहचान दिलाएंगे और इस खेल को ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।"
भारत की ओर से ICC के 5वें अध्यक्ष
शाह ICC के इतिहास में भारत की ओर से 5वें अध्यक्ष हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया (1997-2000), शरद पवार (2010-2012), एन श्रीनिवासन (2014-2015) और शशांक मनोहर (2015-2020) ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं। शाह BCCI के सचिव के अलावा एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के भी अध्यक्ष थे। अब ICC के अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें ये दोनों पद छोड़ना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI के नए सचिव दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली बन सकते हैं।
हाल ही में BCCI के लिए लिया था बड़ा फैसला
शाह ने हाल ही में ऐलान किया था कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के तहत नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। शाह ने कहा था कि इन पुरस्कारों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे घरेलू टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। पुरस्कार प्रणाली की घोषणा सितंबर में घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत से ठीक पहले की गई है।