एशिया कप 2023: कोलंबो और कैंडी के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को मिलेगा 42 लाख का पुरस्कार
एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बड़ी घोषणा कर दी है। ACC चीफ जय शाह ने कोलंबो और कैंडी के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन पर पैसों की बारिश कर दी है। दरअसल, टूर्नामेंट के दौरान कई मैचों में बारिश बाधा बनी। इस दौरान क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन ने कड़ी मेहनत कर किसी तरह मुकाबलों को पूरा कराने में सहयोग दिया।
जय शाह ने किया ऐलान
जय शाह ने ट्वीट किया, 'एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख) की उचित पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय टूर्नामेंट बना दिया। पिच की उत्कृष्टता से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार किया जाए।'