
शॉन पोलाक ने की इस पूर्व भारतीय गेंदबाज की तारीफ, कहा- उन्हें पर्याप्त क्रेडिट नहीं मिला
क्या है खबर?
भारत ने विश्व क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की और इसका ज़्यादातर क्रेडिट भारतीय बल्लेबाजों को दिया जाता है।
हालांकि, भारत के पास कई बेहतरीन गेंदबाज भी रह चुके हैं और तेज गेंदबाजों की बात करें तो कुछ अच्छे नाम इसमें शामिल रह चुके हैं।
अब पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शॉन पोलाक ने जवागल श्रीनाथ की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें जितना क्रेडिट दिया जाना चाहिए था, उतना दिया नहीं गया।
बयान
श्रीनाथ को नहीं मिला डिजर्विंग क्रेडिट- पोलाक
स्काई स्पोर्ट्स के पोडकास्ट में माइकल होल्डिंग और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ पोलाक ने पीढ़ियों के हिसाब से बेस्ट तेज गेंदबाजों का चुनाव किया।
उन्होंने जवागल श्रीनाथ को ऐसा गेंदबाज बताया जिसे उसके हिस्से का क्रेडिट नहीं मिला था।
पोलाक ने कहा, "मेरे ख्याल से भारत के जवागल श्रीनाथ को वह क्रेडिट नहीं मिला जिसके वह हकदार थे।"
श्रीनाथ के अलावा पोलाक ने वसीम अकरम, वकार यूनिस, कर्टनी वॉल्श और ग्लेन मैक्ग्राथ को बेस्ट बताया।
आंकड़े
भारत के लिए सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं श्रीनाथ
श्रीनाथ को भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन जब उनकी पीढ़ी के बेस्ट गेंदबाजों की बात आती है तो बेहद कम लोग ही उनका नाम लेते हैं।
उन्होंने 229 वनडे में 315 विकेट लिए और सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
वह वनडे में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
श्रीनाथ ने 67 टेस्ट में 236 विकेट लिए हैं।
गेंदबाजी जोड़ी
इन जोड़ियों को पोलाक ने बताया बेस्ट गेंदबाजी जोड़ी- पोलाक
पोलाक ने आगे कहा कि उनकी पीढ़ी में अकरम और यूनिस तथा एंब्रोस और वॉल्श जैसी कई बेहतरीन गेंदबाजी जोड़ियां पाई जाती थीं।
उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पास मैक्ग्राथ और ब्रेट ली को जोड़ी थी। आज के दौर में आपके पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी है।"
अपनी पीढ़ी से पहले के गेंदबाजों की बात करते हुए पोलाक ने मैल्कम मार्शल को बेस्ट बताया है।
करियर
अपनी पीढ़ी के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं पोलाक
1995 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू करने वाले पोलाक ने अपने करियर में 108 टेस्ट, 303 वनडे और 12 टी-20 खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 3,781 रन बनाने के साथ 421 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में उन्होंने 3,519 रन बनाए हैं और 393 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 में उनके हिस्से 15 आए हैं।
पोलाक को उनके दौर के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है।