
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर नहीं होंगे कप्तान या उपकप्तान, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।
इसके लिए इसी महीने टीम का ऐलान किया जाना है। इस बीच बड़ी खबर है कि भारतीय तेज गेंदबाज और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर नेतृत्वकर्ता की कोई भूमिका नहीं मिलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बुमराह की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका देने पर विचार कर रहा है।
कारण
BCCI ने क्यों लिया यह अहम फैसला?
इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI सूत्रों के हवाले से लिखा, 'हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी 5 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उपकप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए। बुमराह के सीरीज में सभी 5 मैच खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में हम अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते। बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें। ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी की तलाश की जा सकती है।'
योजना
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता एक युवा चेहरे को उपकप्तान के रूप में चाहते हैं, जिसे भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके।
मौजूदा टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से केवल 2 ही इस श्रेणी में फिट बैठते हैं और वो शुभमन गिल (25) और ऋषभ पंत (27) हैं।
अन्य नियमित खिलाड़ियों में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल 30 के दशक में हैं जबकि यशस्वी जायसवाल (23) ज्यादा ही युवा माने जाते हैं।
चिंता
बुमराह के चोट रिकॉर्ड को लेकर चिंतित है BCCI
BCCI बुमराह की चोट रिकॉर्ड को लेकर भी चिंतित है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सहित 3 महीने क्रिकेट से दूर रहे।
वह IPL के पहले चरण में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में बोर्ड उन पर लगातार मैचों का दबाव न डालकर अहम मैचों में खिलाने पर ध्यान दे रहा है। ऐसे में उन्हें नेतृत्वकारी भूमिका से भी अलग किया जा सकता है।