Page Loader
हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं भारतीय टीम के नए उपकप्तान- रिपोर्ट 
जसप्रीत बुमराह टीम के नए उपकप्तान होंगे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं भारतीय टीम के नए उपकप्तान- रिपोर्ट 

Aug 20, 2023
10:46 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या की जगह एशिया कप में भारत के उपकप्तान बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी घोषणा 21 अगस्त को हो सकती है। इस दिन एशिया कप के लिए भारतीय दल का भी ऐलान किया जाना है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

बैठक

नई दिल्ली में होने वाली है बड़ी बैठक 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट् की माने तो अजीत अगरकर की अध्यक्षता में 21 अगस्त को नई दिल्ली में बैठक होनी है। इस बैठक में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे। चयन समिति के अध्यक्ष इस बैठक में एशिया कप की टीम और नए उपकप्तान को लेकर चर्चा करेंगे। भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। केएल राहुल और बुमराह के चोटिल होने के बाद हार्दिक को टीम का उपकप्तान बनाया गया था।

हार

टी-20 सीरीज में भारत को मिली थी हार 

हार्दिक को इस साल की शुरुआत में राहुल की जगह सफेद गेंद क्रिकेट में भारत का उपकप्तान बनाया गया था। इस महीने की शुरुआत में उनके नेतृत्व में टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-2 से टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक की कप्तानी और उनके रणनीतियों को लेकर काफी आलोचना हुई। वनडे विश्व कप 2023 अक्टूबर में शुरू होना है। माना जा रहा है कि बुमराह इस टूर्नामेंट में भी टीम के उपकप्तान होंगे।

रिकॉर्ड

हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने साल 2022 का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीता था। 2023 में टीम फाइनल तक पहुंची थी। भारत के लिए हार्दिक ने अब तक 16 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी की है। इनमें से 10 में टीम को जीत और 5 में हार मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 वनडे मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिली है।

टीम

एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुन सकता है भारत

राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस चिंताओं के कारण भारत 15 की जगह 17 सदस्यीय एशिया कप टीम चुन सकता है। एशिया कप के नियम के अनुसार आप 17 सदस्यीय टीम चुन सकते हैं। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व कप के लिए टीम चुनने की समय सीमा 5 सितंबर रखी है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को जल्द से जल्द टीम के लिए उपकप्तान को अंतिम रूप देना होगा।