LOADING...
रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को मिलेगी टेस्ट टीम की कमान, BCCI कर रहा विचार
जसप्रीत बुमराह भारत के नए कप्तान होंगे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को मिलेगी टेस्ट टीम की कमान, BCCI कर रहा विचार

Feb 15, 2025
04:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट प्रारूप में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर विचार कर रहा है। यह बुमराह के कार्यभार को प्रबंधित करने और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में उनके न खेलने की चर्चाओं के बीच हुआ है। यह निर्णय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने नितिन पटेल की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मेडिकल टीम की रिपोर्ट की जांच के बाद लिया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

फैसला

बुमराह की नेतृत्व क्षमता के कारण लिया गया फैसला 

मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि बुमराह के हालिया स्केन में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन वह अभी तक पूरी तरह से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में बस 1 सप्ताह बाकी है। ऐसे में चयनकर्ता और टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। यह फैसला सिर्फ बुमराह के कौशल और तेज गेंदबाज के रूप में उनकी क्षमता के कारण नहीं लिया गया है। बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता भी इसकी एक वजह है।

कप्तान

इंग्लैंड सीरीज में नहीं होंगे रोहित 

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह ने अभी तक पूरी तरह से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए वापसी कर सकते हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह कप्तान होंगे। रोहित को टेस्ट टीम में अब मौका नहीं मिलेगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बुमराह कप्तानी करने के लिए तैयार भी हैं। इस कदम से टेस्ट क्रिकेट में एक नए दौर का जन्म होगा।

Advertisement

कप्तान

3 मैचों में की है बुमराह ने कप्तानी 

बुमराह इससे पहले रोहित की अनुपस्थिति में 3 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में भारत की हार के बावजूद उन्होंने मजबूत नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कप्तान के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में भारत को जीत दिलाई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह की ही कप्तानी में भारतीय टीम को जीत मिली थी। सिडनी टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी।

Advertisement

बल्लेबाज

कप्तान के तौर पर रोहित के आंकड़े 

रोहित की कप्तानी में भारत ने 24 में से 12 मुकाबले जीते और 9 में हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए और जीत प्रतिशत 50 का रहा। कप्तान के तौर पर रोहित ने पहला मुकाबला 2022 में खेला था। 24 मैच की 42 पारियों में उन्होंने 1 बार नाबाद रहते हुए 30.58 की औसत से सिर्फ 1,254 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा।

Advertisement