LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Jun 14, 2025
02:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। एक बार फिर सभी की निगाहें भारत के सबसे भरोसेमंद और खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर टिकी होंगी। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कई बार घातक गेंदबाजी से मुकाबलों का रुख बदला है। जब भी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वह विकेट निकालकर देते हैं। ऐसे में आइए इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

इंग्लैंड

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन 

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 26 पारियों में 22.16 की औसत से 60 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 64 विकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं। इंग्लैंड इस सूची में दूसरे स्थान पर है।

विकेट

इंग्लैंड में ऐसे हैं बुमराह के आंकड़े 

इंग्लैंड की धरती पर बुमराह ने पहला मुकाबला साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक वहां 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 17 पारियों में 26.27 की औसत से 37 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/64 का रहा है। बुमराह ने भारत से बाहर सबसे ज्यादा विकेट (64) ऑस्ट्रेलिया में लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका में उनके नाम 38 विकेट है।

Advertisement

बाहर

भारत से बाहर 158 विकेट ले चुके हैं बुमराह 

विदेशी पिचों पर बुमराह हमेशा से असरदार साबित होते आए हैं। उन्होंने अब तक भारत से बाहर 32 मुकाबले खेले हैं। इनकी 61 पारियों में उन्होंने 19.47 की उम्दा औसत से 158 विकेट अपने नाम किए हैं। इस स्टार तेज गेंदबाज ने 11 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। भारत में बुमराह ने 12 मैचों की 23 पारियों में 17.19 की औसत से 47 विकेट झटके हैं।

Advertisement

करियर

बुमराह के टेस्ट करियर पर एक नजर 

बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 86 पारियों में 19.40 की औसत से 205 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7 बार 4 विकेट हॉल और 13 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/27 का रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बुमराह के नाम 73 मैच में 297 विकेट हैं।

Advertisement