जसप्रीत बुमराह अस्पताल से स्कैन कराने के बाद ड्रेसिंग में लौटे, जानिए कैसी है स्थिति
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह सिडनी में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन ढाई घंटे मैदान से बाहर रहने के बाद आखिरकार भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में लौट आए हैं।
दरअसल, वह पीठ में ऐंठन की समस्या से जूझ रहे थे और बाद में उन्होंने इसका स्कैन कराने का फैसला किया।
हालांकि, उनकी चोट की वास्तविक स्थिति अभी सामने नहीं आई है और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
उम्मीद
क्या तीसरे दिन मैदान पर उतरेंगे बुमराह?
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि बुमराह की पीठ में ऐंठन है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह स्कैन कराकर वापस लौट आए हैं। अब सभी यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह तीसरे मैदान पर गेंदबाजी करने के उतरें।
बता दें कि बुमराह दिन लंच के बाद विराट कोहली को कप्तानी संभलाकर टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमान उपाध्याय के साथ स्कैन कराने रवाना हो गए थे।
इतिहास
बुमराह ने रचा इतिहास
बुमराह के सीरीज में 32* विकेट हो गए हैं। वह विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए किसी 1 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 23.87 की औसत से 31 विकेट झटके थे।
तीसरे स्थान पर भागवत चंद्रशेखर हैं। उन्होंने उसी सीरीज में 5 टेस्ट में 25.14 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए थे।