Page Loader
जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले जमकर बहाया पसीना, सामने आया वीडियो
जसप्रीत बुमराह ने किया गेंदबाजी का अभ्यास (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले जमकर बहाया पसीना, सामने आया वीडियो

Aug 16, 2023
07:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का 18 अगस्त से आगाज होगा। इसके लिए भारतीय टीम पहले ही आयरलैंड पहुंच चुकी है। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी नेट्स में जमकर पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल समेत अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं।

प्रदर्शन

टी-20 में कप्तानी करने वाले 11वें भारतीय होंगे बुमराह

बुमराह भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी होंगे। उन्होंने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 59 पारियों में 20.22 की औसत और 6.62 की इकॉनमी से 70 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 25 सितंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। इसके बाद से ही वह चोटिल हो गए थे। चोट के कारण बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल नहीं खेल सके थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें जसप्रीत बुमराह के अभ्यास का वीडियो