टेस्ट सीरीज: जसप्रीत बुमराह का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर कोई सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में यह सीरीज उनके लिए काफी अहम है। वहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में टीम को जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीद होगी। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कमाल के हैं बुमराह के आंकड़े
बुमराह को दक्षिण अफ्रीका की तेज पिच काफी रास आती है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर बुमराह ने पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। वहां उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.38 की रही है। दक्षिण अफ्रीका में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 विकेट का रहा है और उन्होंने वहां 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
चोट के कारण इस साल नहीं खेल पाए हैं टेस्ट मैच
बुमराह इस साल चोट के कारण काफी परेशान रहे हैं और टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वह पूरे साल 1 भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। साल 2022 में उन्होंने 5 मैच खेले थे और 20.31 की औसत से 22 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। उन्होंने पिछले साल 2 बार 5 विकेट हॉल लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 विकेट का रहा था। बुमराह उसी फॉर्म को आने वाले टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।
बुमराह को कब-कब चोटों ने किया परेशान?
बुमराह को साल 2022 के अगस्त-सितंबर में एशिया कप से पहले पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में लौटे थे। उस सीरीज में वह पहला मैच नहीं खेले और संघर्ष करते नजर आए थे और इसके बाद वे खेल से दूर हो गए थे। उसके बाद उन्होंने इस साल आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की थी और तब से लगातार खेल रहे हैं।
कैसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर?
बुमराह ने पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था। उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले हैं और 21.99 की औसत से 128 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपनने टेस्ट करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल और 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का सबसे शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रहा है। 10 मैच में उन्होंने 41 विकेट झटके हैं।