भारत बनाम बांग्लादेश: बुमराह, सिराज और हार्दिक को मिल सकता आराम, इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगी।
भारतीय टीम सुपर-4 के पहले दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है। दूसरी ओर बांग्लादेश पहले दो मुकाबलों में हार के साथ निर्णायक मुकाबले से बाहर है।
इस मैच में हार-जीत का भारतीय टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अन्य खिलाड़ियों को आजमा सकती है।
रिपोर्ट
अय्यर अब भी रह सकते हैं बाहर
क्रिकबज के अनुसार, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिलने की संभावना नहीं है। पीछ में ऐठन के चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
अगर अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रहते हैं तो फिर उन्हें फाइनल में भी जगह नहीं मिलने के आसार हैं।
रिपोर्ट
इन तेज गेंदबाजों मिल सकता आराम
टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दे सकता है।
उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जगह दी जा सकती है।
पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शार्दुल की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया था।
इसके अलावा बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव या फिर तिलक वर्मा को आजमाया जा सकता है। ऐसे में विराट कोहली को आराम दिए जाने की भी संभावना है।