
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते सोमवार को बताया कि उन्हें फिट होने के लिए कुछ और समय की आवश्यकता होगी।
इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह आगामी फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कम से कम दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं बुमराह- रिपोर्ट
क्रिकइंफो के मुताबिक, बुमराह को गेंदबाजी शुरू करने से पहले कम से कम तीन और हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है। वह फिलहाल रिहैब कर रहे हैं।
ऐसी संभावना है कि बुमराह 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कम से कम शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे।
यह खबर भारतीय प्रशंसको के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए अहम रहने वाली है।
जानकारी
विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन है सतर्क
भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज खेलने की उम्मीद कर रहे थे। भारत में इस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए प्रबंधन बुमराह की फिटनेस को लेकर भी सतर्क है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर बुमराह को लेकर अपडेट दिया था और बताया था कि प्रबंधन उनकी फिटनेस को लेकर सतर्कता से काम कर रही है।
इंजरी
लम्बे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं बुमराह
बुमराह सितंबर 2022 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। वह पीठ की चोट के कारण टी-20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेल सके थे।
जब श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी-20 और वनडे टीम की घोषणा हुई थी, तब बुमराह को नहीं चुना गया था। इसके बाद 3 जनवरी को चयन समिति की सिफारिश के बाद बुमराह को वनडे टीम में शामिल कर लिया गया था।
WTC
भारत के लिए अहम होने वाली है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
WTC की अंत तालिका में भारतीय टीम फिलहाल 58.93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 75.56 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है।
WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 या इससे बेहतर अंतर से जीतना होगा। अगर भारत इस अंतर से सीरीज जीतता है, तो वह सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाएगा। उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज मिस करेंगे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसा तय है कि बुमराह जनवरी में होने वाली इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर बैठेंगे।
बता दें कीवी टीम 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। इसके बाद मेहमान टीम 27 जनवरी से तीन मैचों की ही टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी।