जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले बताया वापसी का रास्ता, जानिए क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 अगस्त से 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी वापसी के रास्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "सब कुछ अच्छा है। वापस आकर अच्छा लग रहा है। NCA में कड़ी मेहनत की। काफी लंबा सफर था। शरीर अच्छी स्थिति में है और क्रिकेट खेलने के लिए आतुर है। मुझे अधिक गेम टाइम चाहिए, ज्यादा खेलूंगा तो बहुत मजा आएगा।"
मैंने समस्या का समाधान ढूंढा- बुमराह
बुमराह ने कहा, "मैं सोच रहा था कि मैं कैसे जल्दी ठीक होकर वापस आऊं। मैं ये सोच ही नहीं रहा था कि मैं ठीक नहीं हो पाऊंगा। मैं शरीर को पूरा समय दे रहा था और आगे का नहीं सोच रहा था। जो समस्या थी मैं उसका समाधान ढूंढ रहा था।" बुमराह ने 30 टेस्ट की 58 पारियों में 128 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 72 वनडे में उन्होंने 121 विकेट और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70 विकेट लिए।