जसप्रीत बुमराह ने गंभीर चोट की खबरों को नकारा, कहा- 'फर्जी खबर फैलाना आसान है'
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संदेह बना हुआ है।
इस बीच हाल ही में बुमराह से जुड़ी खबर आई कि उन्हें डॉक्टर ने बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है।
हालांकि, अब भारतीय तेज गेंदबाज ने इन खबरों का खंडन किया है।
आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।
मामला
ये थी बुमराह से जुड़ी हुई रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनकी पीठ में सूजन है और डॉक्टरों ने बुमराह को घर पर ही पूरी तरह से बिस्तर पर रहने को कहा है।
अब बुमराह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा , 'मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस खबर ने मुझे हंसाया। स्रोत अविश्वसनीय हैं।'
समस्या
पहले भी चोट ने किया था बुमराह को परेशान
बुमराह को पहले भी पीठ की समस्या रही है। सर्जरी के बाद वह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग 11 महीने क्रिकेट से दूर थे।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी।
हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी। वह सीरीज के 2 टेस्ट मैचों में कप्तान भी थे।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन उनके पीठ में समस्या हुई थी, जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।
सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हुए बुमराह
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। BCCI ने इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम चुनी है और बुमराह इसका हिस्सा नहीं हैं।
इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के ही खिलाफ 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इसमें भी बुमराह नहीं खेल पाएंगे।
वनडे सीरीज के लिए अभी टीम का चुनाव नहीं किया गया है।
जानकारी
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे बुमराह?
ऐसी भी खबरें थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैच से बाहर हो जाएंगे। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 2 मार्च को होगा।