जसप्रीत बुमराह को चोट ने किया परेशान, पूरी तरह से बिस्तर पर रहने की सलाह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर सामने आई है। उन्हें डॉक्टरों ने मैदान पर जाना तो छोड़िए, ज्यादा खड़े रहने के लिए भी मना कर दिया है। उन्हें पूरी तरह से बिस्तर पर रहने की सलाह मिली है।
बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सीडनी टेस्ट में चोटिल हुए थे। उनके लोअर बैक में सूजन आई थी।
ऐसा माना जा रहा है कि अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना भी मुश्किल होगा।
रिपोर्ट्स
बुमराह अगले हफ्ते जा सकते हैं बेंगलुरु
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह को अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है। उन्हें किस तारीख को भेजा जाएगा, यह तय नहीं हुआ है।
डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही पूरी तरह से बिस्तर पर रहने को कहा है। पहले उनकी लोअर बैक की सूजन कम होगी। इसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि उनका इलाज कब और कैसे करना है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी।
समस्या
पहले भी चोट ने किया था बुमराह को परेशान
बुमराह को पहले भी पीठ की समस्या रही है। सर्जरी के बाद वह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग 11 महीने क्रिकेट से दूर थे।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी।
हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी। वह सीरीज के 2 टेस्ट मैचों में कप्तान भी थे।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन उनके पीठ में समस्या हुई थी, जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।
ग्रुप
2 मार्च को खेलेंगे बुमराह अपना आखिरी ग्रुप मैच
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मार्च को होगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह इस मुकाबले को खेलने के लिए तैयार हो पाएंगे या नहीं।
इससे पहले भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
करियर
बुमराह के वनडे करियर पर एक नजर
बुमराह ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 89 मुकाबले खेले हैं। इसकी 88 पारियों में 23.55 की औसत के साथ 149 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 का रहा है।
बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। अगर वह नहीं खेलते हैं तो उनकी कमी भारतीय टीम को काफी खलेगी।