Page Loader
जसप्रीत बुमराह को मिला 'ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड, जानिए उनके आंकड़े
जसप्रीत बुमराह बने 'ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

जसप्रीत बुमराह को मिला 'ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड, जानिए उनके आंकड़े

Jan 27, 2025
03:52 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जसप्रीत बुमराह को साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम दिया है। उन्हें 'ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा गया है। बुमराह इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल रहे इंग्लैंड के जाे रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कामिंदु मेंडिस को पछाड़ने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी पिछले साल काफी शानदार रहा था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें BCCI की पोस्ट

उपलब्धि

यह पुरस्कार जीतने वाले छठे भारतीय बने बुमराह

बुमराह 'ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीतने वाले छठे भारतीय बने हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) ने भी यह पुरस्कार अपने नाम किया था। इसके साथ ही भारत ने 'ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीतने वाले सबसे ज़्यादा खिलाड़ियों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के भी 6 खिलाड़ी यह पुरस्कार जीत चुके हैं।

प्रदर्शन

साल 2024 में कैसा रहा था बुमराह का प्रदर्शन? 

बुमराह ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कुल 13 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 26 पारियों में 14.92 की औसत और 2.96 की इकॉनमी के साथ 71 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 6/45 विकेट का रहा था। वह पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इंग्लैंड के गस एटकिंसन 11 मैचों में 52 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।

जानकारी

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

बुमराह पिछले साल 71 विकेट लेने के बाद वह एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

उपलब्धियां

बुमराह ने हासिल की ये खास उपलब्धियां 

मेलबर्न टेस्ट में बुमराह 20 से कम की औसत से 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। इस बीच, बुमराह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (44 मैच) लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने। वह एक साल में SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 4 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं। इसी तरह वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

करियर

कैसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर?

बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 45 मुकाबले खेले हैं। इसकी 86 पारियों में 19.40 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 205 विकेट झटके हैं। उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट (60) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।