बुमराह को पहली गेंद पर मिली सफलता, विश्व कप में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका की पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाया। 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम की पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह ने पथुम निसांका (0) को LBW आउट किया। इसके साथ ही बुमराह वनडे विश्व कप में टीम की पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
तीसरे बल्लेबाज बने निसांका
निसांका विश्व कप में पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले तीसरे श्रीलंका बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2015 में लाहिरु थिरिमाने अफगानिस्तान के खिलाफ और दिमुथ करुणारत्ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर आउट हुए थे। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के दूसरे सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को LBW आउट किया। करुणारत्ने भी खाता नहीं खोल सके और पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए।
सलामी बल्लेबाज का नहीं खुला खाता
वनडे में चौथी बार ऐसा हुआ है जब दोनों सलामी बल्लेबाज पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे हों। 2006 में पीट रिंकी और टेरी डफिन वेस्टइंडीज के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए थे। इसके बाद 2015 में लाहिरू थिरिमाने और तिलकरत्ने दिलशान अफगानिस्तान के खिलाफ साथ ही 2019 में कॉलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली-पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए थे।