
इंग्लैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह टेस्ट में रूट को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी (104) खेली। हालांकि, शतक के कुछ देर बाद ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। इसके साथ ही उन्होंने रूट को टेस्ट में कुल 11वीं बार पवेलियन की राह दिखाई है और वह उन्हें सर्वाधिक बार आउट करने वाले विरोधी गेंदबाज बन गए हैं। आइए रूट और बुमराह के आंकड़े जानते हैं।
रिकॉर्ड
बुमराह ने पैट कमिंस को पछाड़ा
बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट में रूट को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है। दोनों ने रूट को 10-10 बार अपना शिकार बनाया है। बुमराह ने टेस्ट में केवल रूट को ही 11 बार पवेलियन की राह दिखाई है। इनमें से 7 बार इंग्लैंड की सरजमीं पर सफलता हासिल की है।
प्रदर्शन
बुमराह और रूट का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
रूट के खिलाफ बुमराह का पलड़ा काफी भारी रहा है। बुमराह के खिलाफ रूट अब तक 611 गेंदों का सामना करते हुए केवल 28.03 की औसत और 50.80 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाने में सफल रहे हैं। बुमराह ने रूट के खिलाफ 448 गेंदें खाली फेंकी है। रूट उनके खिलाफ केवल 38 चौके लगाने में सफल रहे हैं और अब तक एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं। इस बीच बुमराह ने उन्हें 11 बार आउट किया है।
करियर
कैसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर?
बुमराह ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट खेले हैं और इसकी 89 पारियों में 19.51 की औसत से 214 विकेट लिए हैं। वह 14 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है। इसी तरह रूट टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके 33 टेस्ट मैचों में 57.71 की औसत से 3,059 रन हो गए हैं।