Page Loader
जसप्रीत बुमराह 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने 
जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है

जसप्रीत बुमराह 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने 

Jan 28, 2025
05:56 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जसप्रीत बुमराह को साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किए गए शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया है। उन्हें 'ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा गया है। बुमराह ने यह पुरस्कार जो रूट, ट्रेविस हेड और हैरी ब्रूक को पीछे छोड़कर अपने नाम किया है। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी पिछले साल काफी शानदार रहा था। बुमराह यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं।

भारतीय

ये कमाल करने वाले 5वें भारतीय 

बुमराह 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीतने वाले 5वें भारतीय बने हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) ने भी यह पुरस्कार अपने नाम किया था। बुमराह सोमवार को 'ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' भी चुने गए थे। भारत को टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने में बुमराह की अहम भूमिका रही थी। वह हर प्रारूप में पूरे साल छाए रहे थे।

टी-20

टी-20 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे बुमराह 

टी-20 विश्व कप 2024 में बुमराह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के एनरिक नोर्खिया ने भी इस टूर्नामेंट में 9 मैच में 15 विकेट झटके थे। सबसे ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से फजलहक फारूकी (17) और अर्शदीप सिंह (17) ने अपने नाम किए थे।

अंतरराष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

साल 2024 में बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 21 मुकाबले खेले थे और इसकी 34 पारियों में 13.76 की शानदार औसत और 3.06 की इकॉनमी रेट से 86 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। बुमराह का पिछले साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा था। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा 64 विकेट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर थे।

टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे बुमराह

बुमराह ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कुल 13 मैच खेले थे, जिसकी 26 पारियों में 14.92 की औसत के साथ 71 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 6/45 विकेट का रहा था। वह टेस्ट में पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इंग्लैंड के गस एटकिंसन 11 मैचों में 52 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।