Page Loader
इन दो तेज़ गेंदबाज़ों को ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़

इन दो तेज़ गेंदबाज़ों को ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़

Jan 27, 2020
07:10 pm

क्या है खबर?

विश्व क्रिकेट के महान तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेदंबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने भारत के जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ करार दिया। इसके साथ ही मैक्ग्रा ने इन दोनों तेज़ गेदंबाज़ों की काफी प्रशंसा भी की। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान विशेष कार्यक्रम में मैक्ग्रा ने वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों के नाम भी बताए। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।

बयान

मैं कगीसो रबाडा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं- मैक्ग्रा

कार्यक्रम में बुमराह की प्रशंसा करते हुए मैक्ग्रा ने कहा, "जसप्रीत बुमराह एक खास तरह का गेंदबाज़ है। भले ही बुमराह का दूसरे तेज़ गेंदबाज़ों की तरह लंबा रन-अप नहीं है, लेकिन फिर भी वह काफी तेज़ी से गेंदबाज़ी करता है। अपनी गेंदबाज़ी पर बुमराह का अविश्वसनीय नियंत्रण है और उसका रवैया सकारात्मक है।" वहीं, रबाडा के बारे में मैक्ग्रा ने कहा, "कगीसो रबाडा बेहतरीन तेज़ गेदंबाज़ हैं। मैं उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़

इन दो बल्लेबाज़ों को मैक्ग्रा ने बताया वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़

कार्यक्रम में जब मैक्ग्रा से मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का नाम लिया। स्मिथ के बारे में मैक्ग्रा ने कहा, "स्मिथ थोड़ा हटकर है। वह आम बल्लेबाज़ों की तरह नहीं है, लेकिन उसके हाथ और आंखों का समन्वय गज़ब का है। तकनीकी तौर पर वह किताबों में वर्णित बल्लेबाज़ की तरह नहीं है। लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाज़ी करता है, वह लाजवाब है।"

आंकड़े

जानिए क्या कहते हैं जसप्रीत बुमराह और कगीसो रबाडा के आंकड़े

2018 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने सभी टेस्ट विदेशी धरती पर खेले हैं। क्रिकेट के इस प्रारंभिक फॉर्मेट के 12 मैचों में बुमराह के नाम 62 विकेट हैं। वहीं, 61 वनडे में बुमराह ने 104 विकेट लिए हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 47 मैचों में बुमराह के नाम 55 विकेट हैं। रबाडा के नाम 75 वनडे में 117 विकेट हैं। 43 टेस्ट में रबाडा ने 197 और 21 टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।

कोहली-स्मिथ

अपनी-अपनी टीमों के रन मशीन हैं कोहली और स्मिथ

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम टेस्ट में 7,202, वनडे में 11,792 और टी-20 में 2,745 रन हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 70 शतक लगा चुके हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ के नाम 73 टेस्ट में 62.84 की औसत से 7,227 रन हैं। टेस्ट में स्मिथ के नाम 26 शतक हैं। वनडे में स्मिथ ने 4,039 और टी-20 इंटरनेशनल में 577 रन बनाए हैं।

करियर

ऐसा रहा था ग्लेन मैक्ग्रा का इंटरनेशनल करियर

1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मैक्ग्रा ने क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट के 124 मैचों में 563 विकेट लिए हैं। टेस्ट की एक पारी में मैक्ग्रा ने 29 बार पांच और 28 बार चार विकेट झटके हैं। वनडे के 250 मैचों में मैक्ग्रा के नाम 381 विकेट हैं। वनडे की एक पारी में मैक्ग्रा ने सात बार पांच और नौ बार चार विकेट लिए हैं। दो टी-20 में मैक्ग्रा के नाम पांच विकेट हैं।