LOADING...
जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बेटे पर कमेंट करने वालों को दिया जवाब, जानिए क्या कहा
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे पर कमेंट करने वालों को दिया करारा जवाब

जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बेटे पर कमेंट करने वालों को दिया जवाब, जानिए क्या कहा

Apr 28, 2025
01:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रन से हरा दिया। इस मैच में MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटा अंगद भी पहुंचे थे। इस दौरान अंगद के कैमरे पर आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके चेहरे के हाव-भाव का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। अब संजना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

जवाब

संजना ने क्या दिया जवाब?

संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए लिखा, 'हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं क्योंकि इंटरनेट एक घटिया जगह है। मैं अपने बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाने का मतलब अच्छी तरह से समझती हूं, लेकिन प्लीज समझें कि अंगद और मैं वहां जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए थे और कुछ नहीं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़े संजना की पोस्ट

हमला

संजना ने ट्रोलर्स पर निकाली भड़ास

संजना ने आगे लिखा, 'हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट कंटेंट या राष्ट्रीय समाचारों में वायरल हो, जिसमें अनावश्यक रूप से राय रखने वाले 3 सेकंड के फुटेज से यह तय करते हैं कि अंगद कौन है, उसकी समस्या क्या है, उसका व्यक्तित्व कैसा है। एक बच्चे को लेकर ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल इस बारे में बहुत कुछ कहता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं।'

जानकारी

स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं संजना

संजना एक जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर हैं। उन्होंने 15 मार्च, 2021 को गोवा में आयोजित एक निजी समारोह में बुमराह से शादी की थी। संजना खेल जगत का एक बड़ा नाम है और उनका करियर भी बुमराह की तरह सफल रहा है।