विश्व कप 2019: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स
आज बर्मिंघम में जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो सबकी निगाहें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होंगी। बुमराह ने इस विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की है और भले ही वह 6 मैचों में 10 विकेट ही ले सके हैं, लेकिन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह एक शानदार रिकॉर्ड बना सकते हैं। जानें भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं बुमराह
बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह अपने 56वें मैच में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। यदि बुमराह ने 5 विकेट हासिल कर लिए तो वह मोहम्मद शमी के साथ संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इसके अलावा वह ट्रेंट बोल्ट और शमी के साथ संयुक्त रूप से विश्व के छठे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
रोहित और कोहली पूरे कर सकते हैं 2019 में 1,000 वनडे रन
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा चार बनाने के साथ ही 2019 में 1,000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2019 में वनडे में 1,000 रन पूरे करने के लिए सात रनों की जरूरत होगी। विश्व कप में कोहली को अपने 1,000 रन पूरे करने के लिए 31 रनों की जरूरत है। हार्दिक पंड्या को वनडे करियर में 1,000 रन पूरे करने के लिए 82 रनों की जरूरत होगी।
महमुदुल्लाह और रहीम भी बना सकते हैं रिकॉर्ड
महमुदुल्लाह को बांग्लादेश के लिए 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 53 रनों की जरूरत होगी। यदि वह ऐसा करने में सफल रहते हैं तो शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के लिए 4,000 वनडे रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज होंगे। मुशफिकुर रहीम को 6,000 वनडे रन पूरा करने के लिए 115 रनों की जरूरत है। यदि वह ऐसा करते हैं तो शाकिब और तमीम के बाद तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी होंगे।
वनडे में 50 विकेट पूरे कर सकते हैं पंड्या
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस मैच में एक और माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं। पंड्या यदि बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेेट हासिल करते हैं तो वह वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे।