टी-20 अंतरराष्ट्रीय: गुवाहाटी में शानदार हैं जेसन बेहरेनडोर्फ के आंकड़े, पावरप्ले में लिए हैं 5 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को कंगारू गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की और 5 रन देकर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने 16 डॉट गेंदें भी कीं। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 12 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की।
गुवाहाटी में बेहरेनडोर्फ का प्रदर्शन
गुवाहाटी में बेहरेनडोर्फ के पावरप्ले में आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने इस मैदान पर 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। इस दौरान उन्होंने पावरप्ले के 6 ओवर में 4.2 की औसत और 3.5 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उन्होंने 31 डॉट गेंद की हैं और 5 विकेट चटकाए हैं। आज (28 नवंबर) से पहले बेहरेनडोर्फ ने इस मैदान पर 10 अक्टूबर, 2017 को टी-20 खेला था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 21 देकर 4 सफलताएं प्राप्त की थीं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहरेनडोर्फ का प्रदर्शन
बेहरेनडोर्फ ने 7 अक्टूबर, 2017 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ रांची में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 11 पारियों में 22 की औसत और 7.32 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। 4/21 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 12 वनडे में 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 35.5 की और इकॉनमी 5.28 की रही है। 5/44 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।