दक्षिण अफ्रीका के यानेमन मलान बने 2021 के ICC इमर्जिंग क्रिकेटर, जानिए उनके आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका के यानेमन मलान को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2021) के रूप में चुना है। सलामी बल्लेबाज मलान ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके लिए साल 2021 वनडे क्रिकेट में शानदार बीता है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में मलान ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 91 रन की पारी खेली थी। उनके अब तक के करियर पर एक नजर डालते हैं।
फरवरी 2020 में मलान ने किया अंतरराष्ट्रीय पर्दापण
मलान ने शानदार घरेलू सीजन के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कॉल-अप अर्जित किया। वह 2017/18 वन-डे चैलेंज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फरवरी 2019 में मलान ने वांडरर्स (दूसरा टी-20) में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह उस साल सिर्फ दो टी-20 मैच ही खेल सके थे। मलान ने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पर्दापण किया और उस साल सिर्फ तीन वनडे ही खेल सके थे।
फिलहाल ऐसा रहा है मलान का अंतरराष्ट्रीय करियर
मलान ने वनडे क्रिकेट में 14 मैचों में 69.00 की औसत से 759 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और तीन ही अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 90.04 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मलान ने अब तक 11 मैचों में 241 रन भी हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक अपने नाम किया है। इसके अलावा लिस्ट-A क्रिकेट में मलान ने 50 मैचों में 50.40 की औसत से 3,024 रन बनाए हैं।
2021 में ऐसा रहा मलान का प्रदर्शन
साल 2021 में मलान ने आठ वनडे मैचों में 84.83 की औसत से 509 रन अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए। वहीं नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बीते साल उन्होंने 206 रन बनाए थे।
2021 में मलान ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर
मलान ने जुलाई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किया। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 169 गेंदों में नाबाद 177 रनों की पारी खेली। यह वनडे इतिहास में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। उनकी शानदार पारी में 16 चौके और छह छक्के शामिल थे। मलान ने क्विंटन डिकॉक के साथ 225 रन की साझेदारी की। बता दें डिकॉक ने भी उस मैच में शतक बनाया था।
बतौर सलामी बल्लेबाज मलान ने बनाया ये रिकॉर्ड
मलान (177*) के नाम वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज द्वारा तीसरा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है। वह इस सूची में केवल गैरी कर्स्टन (188*) और डिकॉक (178) से पीछे हैं।