ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने खुद को आगामी एशेज सीरीज के लिए अनुपलब्ध बताते हुए यह फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह घरेलू स्तर पर खेलना जारी रखेंगे। लगातार चोट से जूझते रहने के कारण पैटिंसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सीमित टेस्ट मैच ही खेल सके हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पैटिंसन ने CA का आभार व्यक्त किया
पैटिंसन ने अपने साथी खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस बारे में कहा, "अब मैंने फैसला कर लिया है। मैंने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा समय बिताया है और अवसरों के लिए CA को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है।" उन्होंने आगे कहा, "टीम और बोर्ड ने मुझ पर ऐसे समय में जब मैं विश्वास दिखाया जब मैं चोटिल था।"
संन्यास के लिए पहले ही संकेत दे चुके थे पैटिंसन
उन्होंने हाल ही में संकेत दिए थे कि वह अगर एशेज में नहीं खेलेंगे तो टेस्ट क्रिकेट को अलिवदा कह देंगे। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा था, "आप अपना सारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने में लगाते हैं और कभी न कभी तो वह खत्म होता है। यह साल मेरे लिए एक बड़ा साल है और मैं इसमें सेंध लगाकर टेस्ट स्तर पर मौका पा सकता हूं। यदि नहीं तो शायद मैं अपने करियर को समाप्त कर लूंगा।
चोट के कारण सीमित टेस्ट ही खेल सके पैटिंसन
साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट पर्दापण करने वाले पैटिंसन चोट के कारण लगभग एक दशक लम्बे अंतराल में सिर्फ 21 टेस्ट ही खेल सके। उन्होंने इस बीच 26.33 की औसत से 81 विकेट लिए। पैटिंसन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान चार फाइव विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के ही खिलाफ जनवरी 2020 में खेला था।
ऐसा रहा है लिमिटेड ओवर्स करियर
31 साल के पैटिंसन ने अब तक 15 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस बीच उन्होंने 42.56 की औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी वनडे 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। दूसरी तरफ चार टी-20 मैचों में 2/17 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ तीन विकेट लिए हैं। उन्होंने 2012 में अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।