Page Loader
पैसे नहीं मिलने का आरोप लगाकर फॉकनर ने छोड़ा PSL, PCB ने आरोपों को बताया निराधार
तस्वीर- Instagram/jfaulkner44

पैसे नहीं मिलने का आरोप लगाकर फॉकनर ने छोड़ा PSL, PCB ने आरोपों को बताया निराधार

लेखन Neeraj Pandey
Feb 20, 2022
10:23 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने बीते शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ दिया था। फॉकनर ने ट्विटर पर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनकी पेमेंट पूरी नहीं की है और इसी वजह से वह लीग को बीच में छोड़कर चले आए हैं। अब PCB और फॉकनर की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि फॉकनर दोबारा कभी PSL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

आरोप

फॉकनर ने क्या आरोप लगाए थे?

फॉकनर ने ट्विटर पर पाकिस्तानी फैंस से मांफी मांगते हुए कहा था कि PCB द्वारा पेमेंट का मुद्दा नहीं सुलझाए जाने की वजह से वह PSL को बीच में छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, "बोर्ड ने लगातार मुझसे झूठ बोला। मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वापस लाने में मदद करना चाहता था। हालांकि, PCB और PSL ने मेरे साथ जो व्यवहार किया वह शर्मनाक है। उम्मीद है कि आप मेरी परेशानी समझेंगे।"

बयान

फॉकनर के व्यवहार से हम निराश हैं- PCB

PCB ने अपनी रिलीज में बताया कि बोर्ड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स फॉकनर के इस व्यवहार से निराश हैं क्योंकि लीग में सभी खिलाड़ियों को बराबर का सम्मान दिया गया है। बोर्ड ने आगे कहा, "लीग के सात सालों में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने पैसे बकाया होने की शिकायत नहीं की है। अच्छी व्यवस्था का ही परिणाम है कि अधिकतर खिलाड़ी पहले सीजन से लेकर अब तक लगातार लीग में बने हुए हैं।"

पेमेंट

फॉकनर के एजेंट द्वारा दिए अकाउंट में हो चुकी है 70 प्रतिशत पेमेंट- PCB

PCB ने बताया कि फॉकनर के एजेंट ने दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के एक बैंक अकाउंट की डिटेल दी थी, लेकिन जनवरी 2022 में उसकी जगह ऑस्ट्रेलिया के बैंक अकाउंट की डिटेल भेज दी गई थी। हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट का 70 प्रतिशत पेमेंट पहले दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा चुका था। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से फॉकनर को जो पेमेंट मिलनी थी वह आज की तारीख में पूरी हो चुकी है।

फॉकनर पर आरोप

दोबारा पेमेंट मांग रहे थे फॉकनर और नहीं मिलने पर दी मैच नहीं खेलने की धमकी

PCB के मुताबिक पेमेंट होने के बावजूद फॉकनर वही रकम अपने नए अकाउंट में ट्रांसफर करने की मांग कर रहे थे, लेकिन ऐसा होने का मतलब था कि उन्हें दो बार पेमेंट की जाए। फॉकनर ने धमकी दी थी कि शुक्रवार (18 फरवरी) को मुल्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में वह नहीं खेलेंगे। बोर्ड ने शुक्रवार की दोपहर में फॉकनर के साथ बातचीत की थी, लेकिन इस दौरान उनका व्यवहार काफी खराब रहा था।

व्यवहार

होटल की संपत्ति को पहुंचाया था नुकसान, अब करनी होगी भरपाई- PCB

बातचीत के दौरान फॉकनर ने बोर्ड से तत्काल अपनी वापसी की व्यवस्था करने को कहा था। पाकिस्तान छोड़ने से पहले फॉकनर ने जानबूझकर होटलल की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया था और अब उन्हें होटल को इसकी भरपाई करनी होगी। इसके अलावा PCB को यह भी पता चला है कि फॉकनर ने इमिग्रेशन अथॉरिटी के साथ भी गलत व्यवहार किया और एयरपोर्ट पर उन्होंने गाली-गलौज भी की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

PCB ने अंत में कहा, "यह साफ है कि फॉकनर ने अपने व्यवहार से PCB और PSL को बदनाम करने की कोशिश की है और इसे ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाता है कि भविष्य में उन्हें दोबारा लीग में नहीं लिया जाएगा।"