
जेम्स एंडरसन ने केन विलियमसन को 9वीं बार किया आउट, जानिए दोनों के आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को 9वीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है। उन्हें छोड़कर और किसी भी गेंदबाज ने विलियमसन को इतनी बार पवेलियन नहीं भेजा है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 4 रन बनाकर आउट हो गए।
आइए एंडरसन और विलियमसन के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
एंडरसन के खिलाफ विलियमसन का रिकॉर्ड कैसा है?
एंडरसन और विलियमसन का सामना टेस्ट क्रिकेट की 20 पारियों में हुआ है। इस दौरान 9 बार विलियमसन एंडरसन का शिकार बने हैं।
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। उन्होंने 6 बार विलियमसन को आउट किया है। एंडरसन के खिलाफ विलियमसन ने 16 की खराब औसत के साथ सिर्फ 144 रन बनाए हैं।
6 बार एंडरसन ने विलियमसन को न्यूजीलैंड की धरती पर आउट किया है और 3 बार इंग्लैंड में उनको पवेलियन भेजा है।
प्रदर्शन
कैसे हैं इंग्लैंड के खिलाफ विलियमसन के आंकड़े?
विलियमसन का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 16 टेस्ट में 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 863 रन बनाए हैं। उनका औसत 33.19 का रहा है।
वह 3 बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने 25.5 की औसत से 357 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड में विलियमसन ने 42.16 की औसत से 506 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
जेम्स एंडरसन
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?
खबर लिखे जाने तक एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैच में 28 से ज्यादा की औसत से 84 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 5 बार 3 विकेट भी झटका है।
उनसे ज्यादा न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट सिर्फ ब्रॉर्ड (90) और शेन वॉर्न (109) ने लिए हैं।
इंग्लैंड की धरती पर एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 विकेट और न्यूजीलैंड की धरती पर उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
विलियमसन और एंडरसन के आंकड़े
विलियमसन ने 91 टेस्ट मैच खेले हैं और 52.79 की औसत से 7,655 रन बना चुके हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन है।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 179 टेस्ट में 25 से ज्यादा की औसत से 685 विकेट ले चुके हैं।